भावनाएं

3
                                        
     

भावनाएं

                     



स्त्री या पुरुष दोनों को कहीं न कहीं यह शिकायत रहती है कि अगला उनकी भावनाएं नहीं समझ पा रहा है …… यह भावनाएं कहाँ पर आहत हैं यह समझने के लिए हम दो स्त्री ,दो पुरुष स्वरों को एक साथ लाये हैं ….. आप भी पढ़िए


अटूट बंधन पर आज :भावनाएं (स्त्री और पुरुष की )

 एक इच्छा  अनकही  सी

…. किरण आचार्य 
तुम …. दीपक गोस्वामी 
तुम मेरे साथ हो …..डिम्पल गौर 

ढूढ़ लेते हैं …..डॉ  गिरीश चन्द्र पाण्डेय 




लेखिका










एक इच्छा अनकही सी


आज फिर गली से निकला
ऊन की फेरी वाला
सुहानें रंगों के गठ्ठर से
चुन ली है मैनें
कुछ रंगों की लच्छियाँ
एक रंग वो भी
तुम्हारी पसंद का
तुम पर खूब फबता है जो
बैठ कर धूप में
पड़ोसन से बतियाते हुए भी
तुम्हारे विचारों में रत
अपने घुटनों पर टिका
हल्के हाथ से हथेली पर लपेट
हुनर से अपनी हथेलियों की
गरमी देकर बना लिए हैं गोले
फंदे फंदे में बुन दिया नेह
तुम्हारी पसंद के रंग का स्वेटर

टोकरी में मेरी पसंद
के रंग का गोला पड़ा
बाट देखता है अपनी बारी की
और मैं सोचती हूँ
अपनी ही पसंद का
क्या बुनूँ
कोई नहीं रोकेगा
कोई कुछ नहीं कहेगा
पर खुद के लिए ही खुद ही,,,
एक हिचक सी
पर मन करता है
कभी तो कोई बुने
मेरी पसंद के रंग के गोले

लो फिर डाल दिए है
नए रंग के फंदे
टोकरी में सबसे नीचे
अब भी पड़ा हैं
मेरी पसंद के रंग का गोला

लेखिका किरन आचार्य
आक्समिक उद्घोषक
आकाशवाणी
चित्तौड़गढ
Add – B-106 प्रतापनगर चित्तौड़गढ (राज.)







कवि




              तुम

जब भी सोचता हूँ तुम्हारे बारे में

भावनाएं एक कविता कहती है
कभी निर्झर हो गिरते है
आवेश मेरे
तो कभी
मुझसे तुम तक
तुमसे मुझ तक
एक अछूती, अनदेखी
शांत सरिता बहती है।

जब भी सोचता हूँतुम्हारे बारे में

भावनाएं एक कविता कहती है
अक्सर
घंटो बतियाते है आवेग मेरे
दिनों तक
निर्वात रखता है व्यस्त मुझे
महीनों में खुद के हाथ नही आता
वर्षो मेरे अस्तित्व की संभावनाएं
वनवास सहती है

जब भी सोचता हूँतुम्हारे बारे में

भावनाएं एक कविता कहती है।

दीपक गोस्वामी 


लेखिका

कविता –तुम मेरे साथ हो

—————————–
यादों के झरोंखों में देखूं तो
तुम बस तुम ही नजर आते हो
कुछ खोए खोए गुमसुम से
नजर आते हो
कोलाहल के हर शोर में
स्वर तुम्हारे सुनते हैं
रेत के बने घरोंदों में
निशाँ तुम्हारे दीखते हैं
हर विशाल दरख्त की छाया
अहसास तुम्हारा कराती है
तुम हो मेरे आसपास ही
मन में यही आस
जगाती है
——————————-–—————————डिम्पल गौर ‘ अनन्या ‘


लेखक
 ●●●●●●●ढूँढ़ लेते हैं●●●●●●●●●
बहुत कमियाँ हैं मुझमें,आजा ढूँढ लेते हैं
बहुत खामियाँ हैं मुझमें,आजा ढूँढ़ लेते हैं
कोई चाहिए मुझे, जो बदल दे मेरी जिन्दगी
बहुत गुत्थियाँ हैं मुझमें,आजा खोल लेते हैं
आज तक जो मिला,बस आधा ही मिला है
बहुत खूबियाँ हैं मुझमें,आजा खोज लेते हैं
जो दिखता हूँ मैं,वो अक्सर  होता ही नहीं
बहुत दूरियाँ हैं मुझमें,आजा कम कर लेते हैं
चाँद भी कहाँ पूरा है बहुत दाग देखे हैं मैंने
बहुत कमियाँ हैं मुझमें,प्रतीक मान लेते हैं

डॉ गिरीश चन्द्र पाण्डेय प्रतीक
डीडीहाट पिथोरागढ़ उत्तराखंड
मूल-बगोटी ,चम्पावत
09:57am//07//12//14
रविबार

आपको    ”  भावनाएं    “ कैसे लगी  | अपनी राय अवश्य
व्यक्त करें
| हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद
आती हैं तो कृपया हमारा
  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके
इ मेल पर भेज सकें
|
filed
under: , poetry, hindi poetry, kavita
SHARE
Previous articleनसीब
Next article

3 COMMENTS

  1. हार्दिक आभार आदरणीय ओमकार मणि जी …और अटूट बंधन से जुड़ी समस्त टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here