हे! धतुर वाले बाबा

1
कविता -हे! धतुर वाले बाबा)




भोले बाबा जो धतूरा , बेल , मदार और ना जाने कितने जहरीले फल प्रेमसे चढ़ा देने पर प्रसन्न हो जाते हैं और सब की बिगड़ी बनाने लगते हैं | उन्हीं के चरणों में एक भक्तिमय प्रार्थना

हे! धतुर वाले बाबा



सुना है—
सबकी बिगड़ी बनाते हो
हे! धतुर वाले बाबा।
ना दौलत ना शोहरत से आप खुश हो,
ऐसा सुना है,कि
आप उन लोगों के भी है,
जिनका कोई नहीं—-
हे! मजुर वाले बाबा।
सुना है—-
सबकी बनाते हो
हे! धतुर वाले बाबा।
ना हो पाऐ पुरी शैतानी ख्वाहिश,
इसके लिए—-
समंदर से निकला जहर तक पिया
हे! त्रिशूल वाले बाबा।
सबको दिया घर और दुनिया चलाई,
हिमालय की चोटी पर जाकर बैठे,
हो खुद आधा नंगा—-
हे! फक्कड़,हे! अवघड़, हे! मुड़ वाले बाबा।
रहमत जरा सा हमपे भी कर दो,
देखो, रोते गले से “रंग” तुमको पुकारे,
हे! दूर वाले बाबा।
सुना है—-
सबकी बिगड़ी बनाते हो
हे! धतुर वाले बाबा।

@@@रचयिता—रंगनाथ द्विवेदी।
जज कालोनी, मियांपुर
जिला–जौनपुर 222002 (U P)


लेखक -रंगनाथ द्विवेदी





यह भी पढ़ें ……..


महाशिवरात्रि -एक रात इनर इंजीनीयरिंग के नाम 


सोऽहं या सोहम ध्यान साधना -विधि व् लाभ

मनसा वाचा कर्मणा -जाने रोजमर्रा के जीवन में क्या है कर्म और उसका फल

उसकी निशानी वो भोला भाला

 आपको  रचना    हे! धतुर वाले बाबा”  कैसी लगी   | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |



keywords-shiv, mahashivraatri, fasting, dohe, bhagvan shiva, ॐ नम:शिवाय , shankar , bhole , baba


1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here