फिर से कैसे जोड़े दोस्ती के टूटे धागे

5

फिर से कैसे जोड़े दोस्ती के टूटे धागे

हमारे तमाम रिश्तों में दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे हम खुद चुनते
हैं , इसलिए इसे हमें खुद ही संभालना होता  है | फिर भी कई बार दो पक्के दोस्तों के
बीच में किसी कारण से गलतफहमी हो जाती है और दोनों दोस्त दूर हो जाते हैं |
  ऐसा ही हुआ निखिल और सुमेर के बीच में | निखिल
और सुमेर बचपन के दोस्त थे …. साथ पढ़ते , खाते –पीते , खेलते | कोलेज
 के ज़माने तक साथ थे | एक दिन किसी बात पर दोनों
में बहस हो गयी | बहस ने गलतफहमी का रूप ले लिया और दोनों में बातचीत बंद हो गयी |
भले ही दोनों अन्दर अंदर सोचते रहे की बातचीत शुरू हो पर पहल कौन करे …. अहंकार
आड़े आ जाता , दोनों को लगता वो सही हैं या कम से कम वो गलत तो बिलकुल नहीं हैं …और
देखते ही देखते चार साल बीत गए |

फिर से कैसे जोड़े दोस्ती के टूटे धागे  


जब दो लोग एक दूसरे की जिन्दगी में बहुत मायने रखते हैं तो वो भले ही
एक दूसरे से दूर हो जाएँ , उनमें बातचीत बंद हो जाए पर वो दिल से दूर नहीं हो पाते
| एक दूसरे की कमी उनकी जिन्दगी में वो खालीपन उत्त्पन्न करती है जो किसी दूसरे
 रिश्ते से भरा नहीं जा सकता |

 एक दिन अचानक से निखिल का मेसेज सुमेर के पास आया की “वो उससे मिलना
चाहता है |” सुमेर की आँखों में से आंसू बहने लगे | ये आँसू ख़ुशी और गम दोनों के
थे | उसे लग रहा था कि ये पहल उसने क्यों नहीं की | वो दोनों निश्चित स्थान पर
मिले …. गले लगे रोये , समय जैसे थम गया , लगा ही नहीं की चार लंबे लंबे  साल
बीत चुके हैं | उनके दिल तो अभी भी एक लय पर नृत्य कर रहे थे | हालांकि कुछ समय
उन्होंने जरूर लिया , फिर दोस्ती वैसे ही गाढ़ी हो गयी जैसे की वो कभी टूटी ही नहीं
थी |


जिंदगी के सफ़र में न जाने कितने दोस्त बनते हैं पर कुछ ही ऐसे होते
हैं जिनसे हम आत्मा के स्तर तक जुड़े होते हैं पर न जाने क्यों उनके बीच भी गलतफहमी
हो जाती है … दूरियाँ बन जाती हैं | फिर जिंदगी आगे बढती तो है पर अधूरी अधूरी
सी | अगर आप का भी ऐसा कोई दोस्त है जिससे दूरियाँ बढ़ गयीं हैं तो आज के दिन उससे
मिलिए ,
 फोन करिए ,या एक छोटा सा मेसेज ही
कर दीजिये ….. देखिएगा दोस्ती की फसल फिर से लहलहाने लगेगी और खुशियों की भी |
 

अगर आप को उस दोस्ती को फिर से शुरू करने में दिक्कत आ रही है तो आप
इस लेख की मदद ले सकते हैं। …


सबसे पहले इंतज़ार करिए रेत के बैठने का

अगर आप का झगडा अभी हाल में हुआ है तो आप जाहिर तौर पर आप दोनों ने एक
दूसरे को बहुत बुरा –भला कहा होगा | आप दोनों के मन में मनोवैज्ञानिक घाव होंगे |
अगर आप अपने मन से वो बाते निकल भी दें तो जरूरी नहीं कि आप का दोस्त भी उसी मानसिक
स्थिति में हो | हो सकता है वो आभी उन घावों का बहुत दर्द महसूस कर रहा हो | मेरे
नानाजी कहा करते थे “रोटी ठंडी कर के खाओ “ अर्थात जब थोडा समय बीत जाए तब बात करो
| आज की भाषा में आप इसे “ कुलिंग टाइम “ कह सकते हैं | यकीन मानिए अगर बिना खुद
को ठंडा किये आप ने बात चीत शुरू कर दी तो ये पक्का है कि उसी बात पर आप दुबारा
उतने ही उग्र हो कर झगड़ पड़ेंगे |

अपने गुस्से को संभालना सीखिए 



जिस समय आपकी
अपने प्रिय दोस्त के साथ अनबन होती है , आप के अन्दर बहुत गुस्सा भरा होता है | आप
को लगता है आप जोर –जोर से चिल्ला कर उसके बारे में कुछ कहें या कोई ऐसा हो जिसके
सामने आप अपने मन का हर दर्द कह कर खाली हो जाए | ये एक नैसर्गिक मांग है | पर
यहाँ मैं ये कहना चाहती हूँ , “ आप को जितना मर्जी आये आप अपने दोस्त के बारे में
कहिये , जो मन आये कहिये , आने को खाली करिए पर हर किसी के सामने नहीं | मामला आप
दोनों के बीच था बीच में ही रहना चाहिए | कई बार गलती ये हो जाती है कि खुद को
खाली करने के चक्कर में हम अपने दोस्त के बारे में अंट शंट कुछ भी दूसरों से बोल
देते हैं | जबकि हमारा इंटेंशन नहीं होता | अभी भी हमारे दिल में उस दोस्त के
प्रति नफरत नहीं होती बस हम अपने आप को खाली करना चाहते हैं , इसलिए अपने मन की भड़ास
किसी एक व्यक्ति के सामने निकालिए जिस पर आप विश्वास कर सकते हैं कि वो आप की बात
अपने तक ही रखेगा | अब जैसे सुनिधि और नेहा
 
को ही देख लें | जब नेहा को पता चला की सुनिधि सब को उसके बारे में बता रही
है वो सुनिधि से हंमेशा के लिए दूर हो गयी | मैं ऐसी स्थिति में अपने पति या दीदी  से बात करती हूँ | कई बार ये लोग मेरी गलती भी दिखा देते हैं | जो भी हो ऐसा करने
से दोस्ती के बंधन को पुनः मजबूत करने की डोर आपके हाथ में रहती है |

आलोचना , आंकलन और शिकायत से दूर रहे 



जब किसी की
दोस्ती टूटती है या यूँ कहें की उसमें पॉज आ जाता है तो जो चीज उन्हें आगे बढ़ने से
रोकती है वो है हमारा ईगो यानी अहंकार | अहंकार एक छद्म आवरण है , हमारा अहंकार
हमें वैसे रहने पर मजबूर करता है जैसे हम दुनिया को दिखाना चाहते है कि देखो हम
ऐसे हैं | पहल करने का अर्थ ये लगता है कि अगला कहीं हमें कमजोर न समझ ले या लोग
मुझे ही गलत कहेंगे | इसलिए दोबारा जुड़ने से पहले अपने
  “ शुद्ध रूप “ को समझिये | जो आप वास्तव में है
इस आवरण के बिना | अब अगर आपने पहल कर भी दी है तो ये जरूरी नहीं कि आप का दोस्त
भी ठीक उसी समय अपनी दोस्ती टूटने के दर्द से खाली हो गया हो | हो सकता है वो
शिकायत करें , आरोप लगाए …. उसे मौका दीजिये | ऐसे में आप सिर्फ सुनिए | सुनने
के बाद उन बातों का आकलन मत करिए | ये बातें बार –बार सोचने से
  फिर से अहंकार अपना घर बना लेगा | आप को अपने
दोस्त को भी अपने अहंकार का पर्दा उठा कर देखने का मौका देना होगा |

अपने डर पर काबू पाइए 


 ये सच है
कि लम्बे समय बाद दुबारा हाथ बढ़ने में हमें
 
डर लगता है …. हमारे  प्रस्ताव के
ठुकराए जाने का | एक गाने के बोल याद आ रहे हैं ….
“ हथेली पर तुम्हारा नाम , लिखते हैं , मिटाते हैं …

यकीनन आप ने भी कई बार उसे मेसेज लिखा होगा पर सेंड करने से पहले
डिलीट कर दिया होगा | हिम्मत करिए और सेंड बटन दबा दीजिये | ज्यादा से ज्यादा क्या
होगा … उधर से जवाब नहीं आएगा | वैसे भी आपकी लम्बे समय से बातचीत नहीं हो रही
है , अभी भी नहीं होगी | आप का गया क्या … आपके पास कुछ खोने को नहीं है अलबत्ता एक दोस्त मिल जरूर सकता है | अपने
डर पर काबू पाइए और पहल करिए |

 ब्लेम गेम में मत फंसिए


एक बार दोस्ती
दुबारा शुरू करने के बाद ब्लेम गेम में मत फंसिए | ब्लेम गेम का मतलब होता है
दूसरे से पूंछना , “ तुमने ऐसा क्यों किया “?ये एक ‘क्यों ‘बहुत सारे प्रश्नों को
फिर से खोल देता है | इसका मतलब सीधा सादा ये होता है कि अगले ने ये गलती क्यों की
इसका कारण वो खुद बताये | बेहतर होगा अगर आपके मन में अभी भी कोई चोट है तो दोस्त
को फिर से कांटेक्ट करने से पहले उसे माफ़ कर दें अन्यथा दोस्ती उपरी स्तर पर ही
टिकी रहेगी | हां अगर आपको लगता है कि आप से कोई गलती हुई है तो
 “सॉरी” बोलने में मत झिझकिये |

 विपरीत परिस्थिति के लिए
तैयार रहिये और आगे बढिए



                 
आपने मित्रता
को फिर से स्थापित करने की दिशा में पहला कदम बढाया है | अगर दोनों की सच्ची
मित्रता है तो आपका मित्र आपके बढे हुए कदम के साथ सुर ताल मिला कर चल पड़ेगा पर जरूरी
नहीं कि आप का मित्र भी वापस मित्रता करना चाहता हो | फिर भी एक कदम आगे बढा  कर
आप इस अपराधबोध से मुक्त हो जाते हैं कि आपने दोस्ती के धागे पुनः जोड़ने के लिए कुछ
नहीं किया | बल्कि आपको संतोष होना चाहिए कि आप जितना कर सकते थे आपने किया | अब
बॉल आपके दोस्त के कोर्ट में है | आपने उसके लिए अप्नेव दरवाजे खुले रख छोड़े हैं |

 फिर भी अगर  इतना सब करने के बाद भी आपका दोस्त आपके साथ आगे
चलने को तैयार नहीं है वो आपसे अभद्र व्यव्हार करता है या ख़राब शब्दों का प्रयोग
करता है तो उसके लिए सदा के लिए दरवाजे बंद कर लीजिये और जिंदगी में आगे बढ़ जाइए |

रीयूनियन के फायदे


आप सोच रहे होंगे कि
इतने समय में तो न जाने कितने दोस्त बन गए फिर उस रीयूनियन का फायदा ही क्या ? तो
आइये आपको रीयूनियन के फायदे भी बता दें …
  1. इतने दोस्तों के बाद भी आप जिंदगी में एक खालीपन महसूस कर रहे थे |
    याद रखिये हमारे कितने भी दोस्त हों पर कोई किसी की जगह नहीं ले सकता … हर दोस्त
    ख़ास होता है |
  2. आप दोनों को पता चल गया है कि आप की सीमाएं क्या हैं अब आप उन्हें
    जिंदगी में दुबारा पार नहीं करेंगे |
  3. आप समझ गए हैं कि क्या करना आग में खुद ही हाथ डालना और चिल्लाना है |
  4. कुछ लोग कहते हैं दोस्ती कच्चे कांच सी होती है टूट गयी तो फिर नहीं
    जुडती , एक ये भी कोट कहीं पढ़ा था कि दोस्ती एक बोन चाइना वेस की तरह होती है एक
    बार टूटने पर आप उसे फिर से चिपका सकते हैं | भले ही अब वो पहले जैसे नहीं रही पर
    अब भी अपना काम बखूबी से कर रही है | लेकिन मुझे सबसे सही लगता है की दोस्ती सोने
    की वो माला है जो दुबारा जुड़ने पर भी उतनी ही कीमती रहती है |
  5. अगर आप मित्रता को वास्तव में महत्त्व देते हैं तो समझ लीजिये जिंदगी
    छोटी है … क्या पता कल वक्त , वक्त ही न दे |

 तो फिर फोन उठाइए और दोस्त को
मिला कर स्नेह भरी आवाज में कहिये “हेलो “…


वंदना बाजपेयी 

यह भी पढ़ें। …


उलझे रिश्ते जब जीवन साथी से हों गंभीर राजनैतिक मतभेद


दोस्ती बनाम दुश्मनी – कुछ चुनिन्दा शेर




ये दोस्ती न टूटे कभी

आपको  लेख फिर से कैसे जोड़े दोस्ती के टूटे धागे   कैसा लगा  | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें | 


filed under- Friendship , Friendship day, broken friendship , friend

5 COMMENTS

  1. बहुत ही सुन्दर, सटीक और सार्थक आलेख…. अवश्य ही इस आलेख को पढ़ने के बाद टूटी दोस्ती को जोड़ने में मदद मिलेगी!

  2. सार्थक …
    सही है जिससे दिल से रिश्ता होता है कोई न कोई बहाना निकल आता है … दिल मना ही लेता है … आपके नुस्ख़े भी ज़रूर मदद करेंगे ऐसी दोस्ती को और मज़बूत करने में …

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here