जीवन के स्पीड ब्रेकर

22


जीवन के स्पीड ब्रेकर


मुझे एक विवाह समारोह में जाना है | कार आगे बढ़ रही है | और मेरे विचार मुझे
स्मृतियों में पीछे घसीट रहे हैं | अपनी कम्पनी को  आज सरपट दौड़ते देख कर  अपार हर्ष हो रहा है | एक यात्रा जो करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू की थी वो
निरंतर आगे बढ़ रही है | जिस तरह से ग्राहकों   की प्रतिक्रिया  प्राप्त हो रही है वो बहुत उत्साह बढाने  वाली है | परन्तु ऐसा हमेशा से नहीं था | इसके लिए मुझे अपनी नकारात्मकता से सकारात्मकता की और बढ़ना पड़ा | 

जीवन के स्पीड ब्रेकर 


दरअसल ये सकारात्मक विचार ही जीवन का आधार हैं
| जिसको पढ़ कर न जाने कितने लोगों ने अपने जीवन की प्रतिकूल परिस्तिथियों पर विजय
पायी | मैंने ऐसे लोगों का एक ग्रुप बनाया जो एक दूसरे को प्रेरणा दे सकें | अक्सर लोग मिलने पर या फोन पर अपने सफलता के किस्से सुनाते  हैं | जिससे एक दूसरे का मनोबल बढता है | मैं अनगिनत किस्सों  की स्मृतियों में डूबा हुआ था | तभी
सामने स्पीड ब्रेकर आ गया | ड्राईवर ने गाडी थोड़ी धीमी कर ली | स्पीड ब्रेकर पार
करते ही उसने फिर से स्पीड बढा ली | 

मेरे विचारों की तन्द्रा टूटी और एक नयी
विचार माला ने जन्म लिया | हमारे जीवन में आने वाली तमाम विपरीत परिस्तिथियाँ
स्पीड ब्रेकर ही तो हैं |


         अक्सर लोग सोचते हैं की सफलता
तेज दौड़ने का नाम है | जीवन एक रेस है | जो जीतता है उसी का नाम होता है द्वितीय
आने वाले को कभी मंजिल नहीं मिलती | उनमें से कई तेज दौड़ते हुए स्पीड ब्रेकर (जीवन
की विषम परिस्तिथियों)  से टकराकर गिर जाते
हैं | कुछ लोग स्पीड ब्रेकर के आते ही हिम्मत हार जाते हैं | सफ़र रोक कर वापस लौट
जाते हैं | गुमनामियों के अँधेरे में खो जाते हैं | पर जिंदगी की गाडी का कुशल
ड्राइवर  वही है जो इन स्पीड ब्रेकर को पार
करना जानता है | वो जानता है की  स्पीड
ब्रेकर से न तो सीधे मुँह टकरा जाना है न वापस लौट जाना है , वर्ना कभी सफ़र पूरा
नहीं होगा | यहाँ बस एक ही नियम काम करता है ,गति धीमी करो पर  “ बस चलते जाओ “ | 

जीवन है तो बाधाएं आएँगी |
कहीं रफ़्तार धीमी होगी , कहीं तेज गाडी दौड़ेगी | पर रुकना नहीं है चलते जाना है |


       स्पीड ब्रेकर एक सच्चाई हैं ,
एक जरूरत है | अगर यह न हों तो बेहिसाब दौड़ती गाड़ियों के न जाने कितनी दुर्घटनायें
होंगी | इसी प्रकार हमें कुशल ड्राइवर बनाने , आत्मनियंत्रण सिखाने , व् विवेक का
महत्व  समझाने के लिए जीवन में बाधाएं भी
जरूरी हैं |  जिस तरह से स्पीड ब्रेकर अलग –अलग
आकार के होते हैं वैसे ही जीवन की विषम परिस्तिथियाँ अलग –अलग तरह की होती हैं |कुछ
आसानी से पार हो जाते है कुछ को पार करने में समय अधिक लगता है |  कुछ देर के लिए आप की गाडी की स्पीड भले ही कम
हो हो जाए पर  जीवन की गाडी चलाते हुए हर
स्पीड ब्रेकर के बाद उस के ऊपर से गाडी पार करने का अलग आनंद है | कहीं न कहीं ये
जीवन को रोमांचक  बनाते हैं | 

अगर आप एक
बार इनको पार करना सीख लेते हैं तो कभी भी नए स्पीड ब्रेकर को देख कर आप का हौसला
टूटता नहीं है |

अक्षत शुक्ला 

यह भी पढ़ें …


आपको  लेख   जीवन के स्पीड ब्रेकर   कैसा लगा  | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके email पर भेज सकें 

filed under- Speed breaker, Positive thinking, Success, Be Positive

22 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here