अपने पापा की गुड़िया

4




फादर्स डे पर  एक बेटी की अपने पापा की याद को समर्पित कविता।

अपने पापा की गुड़िया



दो चुटिया बांधे और फ्रॉक पहने,
दरवाजे पे-खड़ी रहती थी———
घंटो कभी अपने पापा की गुड़िया।
फिर समय खिसकता गया,
मै बड़ी होती गई!
मेरे ब्याह को जाने लगे वे देखने लड़के,
फिर ब्याह हुआ,
मै विदा हुई पापा रोये नही,
पर मैने उनके अंदर———-
के आँसूओ का गीलापन महसूस किया,
पीछे छोड़ आई सब कुछ
अपने पापा की गुड़िया।

सुना था बहुत दिनो तक,
पापा तकते रहे वे दरवाज़ा,
 शायद ये सोच—————-
कि यही खड़ी रहती थी कभी,
उनके इंतज़ार में घंटो,
 फ्रॉक पहने दो चुटिया बांधे
इस पापा की अपने गुड़िया।
फिर आखिरी मर्तबा उन्हे बीमारी मे देखा,
वे चल बसे!
अब यादो में है——————-
 कुछ फ्रॉक दो चुटिया
और तन्हा खड़ी—————–
 दरवाजे के उस तरफ,
आँखो में आँसू लिये—————-
अपने पापा की गुड़िया।
 ###

रंगनाथ द्विवेदी,


कवि





यह भी पढ़ें …….


डर -कहानी रोचिका शर्मा

एक दिन पिता के नाम -गडा धन

आप पढेंगे ना पापा

लघुकथा -याद पापा की


आपको  कविता      पूरक एक दूजे के  कैसी लगी   | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको अटूट बंधन  की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम अटूट बंधनकी लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें | 

filed under- father’s day, papa, father-daughter, memoirs, parents

4 COMMENTS

  1. The importance of father in life goes more powerful after his death. Because they live in our hearts and memories always. When a girl is married she look the reflection of his father in her husband and also expected to be like her father. 😑

  2. The importance of father in life goes more powerful after his death. Because they live in our hearts and memories always. When a girl is married she look the reflection of his father in her husband and also expected to be like her father. 😑

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here