जल ही जीवन है -जल को बचाने पर 11 नारे व् स्लोगन

0
जल ही जीवन है -जल को बचाने पर  नारे व् स्लोगन

जल के बिना जावन की कल्पना भी नहीं की जा सकती | फिर भी हम सब इसके दोहन में लगे हैं , ये जानते हुए भी कि अगर जल खत्म हो गया तो जीवन ही खत्म हो जाएगा | 22 मार्च को मनाया जाने वाला विश्व जल दिवस इस दिशा में जन जागरण के लिए उठाया गया पहला कदम है |इसी जागरूकता को बढाने के लिए हम लाये हैं ..

जल को बचाने पर 11 नारे व् स्लोगन 

जो नानी की कहानी में बहता था बड़ा सा झरना
उसे अपनी पोती की कहानी के लिए  बचा के रखना

पानी तो अनमोल है, उसको बचा के रखिये।
 बर्बाद मत कीजिये इसे  जीने का सलीका सीखिए।

पानी बचाओ , ये तुम्हें बचाएगा 

पानी को तरसते हैं, धरती पे काफी लोग यहाँ।
पानी ही तो दौलत है, पानी सा धन भला कहां।

पानी का हमेशा करो मान तभी बनेगा देश महान 

पानी की है मात्रा सीमित, पीने का पानी और सीमित।
तो पानी को बचाइए, इसी में है समृद्धि निहित।

शेविंग या कार की धुलाई या जब करते हो स्नान।
पानी की जरूर बचत करें, पानी से है धरती महान।

हरा बना रहने के लिए बहुत सारे नीले की जरूरत होती है 

जल ही तो जीवन है, पानी है गुणों की खान।
 पानी ही तो सब कुछ है, पानी है धरती की शान।

जल है असली सोना इसे कभी न खोना 

पर्यावरण को न बचाया गया तो, वो दिन जल्दी ही आएगा।
 जब धरती पे हर इंसान, बस ‘पानी पानी’ चिल्लाएगा।

रुपये पैसे धन दौलत, कुछ भी काम न आएगा।
यदि इंसान इसी तरह, धरती को नोच के खाएगा।

अगर बूँद बूँद से सागर बन सकता है तो खत्म भी हो सकता है , पानी बचाओ 

आने वाली पीढ़ी का, कुछ तो हम करें ख्याल।
पानी के बगैर भविष्य भला, कैसे होगा खुशहाल।

बच्चे, बूढ़े और जवान, पानी बचाएँ बने महान।
 अब तो जाग जाओ इंसान, पानी में बसते हैं प्राण।

नाली में न बहाओं अपना जीवन 
पानी बचाओ  करो जल संरक्षण |

स्मिता शुक्ला

लेखिका

यह भी पढ़ें …

विश्व जल संरक्षण दिवस पर विशेष लेख- जल संरक्षण के लिए बेहतर जल प्रबन्धन की अति आवश्यकता है


पेट्रोलियम पदार्थों की अंधाधुंध खपत पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा


प्रदूषण की मार झेलती दिल्ली


इंजीनियर शुभेंदू शर्मा की अफोरेसटेशन की नयी पहल – बसाते हैं शहर – शहर जंगल


आपको  लेख  जल ही जीवन है -जल को बचाने पर 11 नारे व् स्लोगन  कैसा लगा  | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके email पर भेज सकें 


filed under- conservation of water, world water conservation day, water, save water

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here