बदलते हुए गाँव

0
बदलते हुए गाँव
गाँव यानि अपनी मिटटी , अपनी संस्कृति और अपनी जडें , परन्तु विकास की आंधी इन गाँवों को लीलती जा रही है | शहरीकरण की तेज रफ़्तार में गाँव बदल कर शहर होते जा रहे हैं | क्या सभ्यता के नक़्शे में गाँव  सिर्फ अतीत का हिस्सा बन कर रह जायेंगे | 

हिंदी कविता – बदलते हुए गाँव 

गाँव की
चौपालें
बदलने लगी हैं
 राजनीती का जहर असर कर रहा है
अब फसक हो
रहे हैं
सह और मात
के
तोड़ने और
जोड़ने के
सीमेंट के
रास्तों से पट चुके है गाँव
दूब सिकुड़ती
जा रही है
 टूटते जा रहे हैं
 घर
बनती जा रही
हैं
 दीवारें
 हो रहा विकास
बढ़ रही
प्यास
पैसों की
सूखे की
चपेट में हैं रिश्ते
 अकाल है भावों का
 बहुत बदल गया है गाँव
शहर को
देखकर
 बाजार को घर ले आया है गाँव
 खुद बिकने को तैयार बैठा है
हर हाल में
 हरी घास भी
 खरीद लाये हैं
 शहर वाले
अब सन्नाटा
है
चौपालों में
अब दहाड़ रही
है राजनीति
 घर घर चूल्हों में आग नहीं है
 हाँ मुँह उगल रहे हैं आग
सिक  रहा भोला भाला गाँव
बाँट दिए
हैं
 छाँट दिए हैं
मेलों में
मिलना होता है
 वोटों को बाँटने और काटने के लिए
 छद्म वेशों में
 घुस चुके हैं गाँव के हर
घर में
जन जन तक
और मनों को
कुत्सित कर चुकी है
आज की
कुत्सित राजनीती
यों ही चलता
रहा तो
 मिट जायेगा गाँव और गाँव का वजूद
 फिर ढूँढने जायेंगे
किसी गाँव को
शहर को
गलियों में

डॉ गिरीश
प्रतीक
पिथौरागढ़ उत्तराखंड

                  
लेखक व् कवि


यह भी पढ़ें …






आपको  कविता  .बदलते हुए गाँव. कैसी लगी   | अपनी राय अवश्य व्यक्त करें | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको “अटूट बंधन “ की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम “अटूट बंधन”की लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here