नया दौर

2
नया दौर
जमाना बदल रहा है | ये नया दौर है जो पुराने दौर से बिलकुल अलग है |  यहाँ संस्कृतियों का फ्यूजन नहीं हो रहा बल्कि विदेशी संस्कृति हावी होती जा रही है | 
हिंदी कविता -नया दौर 
फैशन की दोड मे सब आगे है
शायद यहीं नया दौर है
मम्मी पापा है परम्परावादी
मूल्यों की वे आधारशिला
वक्त ने बदला हैं उनको बेजोड़
पर मानस में है पुरानी सोच
शायद यहीं नया दौड़ है
भारतीय सभ्यता की है बेकद्री
पाश्चात्य सभ्यता को है ताली
पारलर सैलून खूब सजते
हजारों चेहरे यहाँ पूतते है
मेहनत के धन का दुरूपयोग है
बेबसियों का कैसा दौर है
शायद यहीं नया दौर है
बाला सुंदर सुंदर सजती है
मियाँ जी की कमाई बराबर करती है
टेन्शन खूब बढाती है
अपने को चाँद बना दिखलाती है
प्रिय प्राणेश्वर की दीवाणी है
हरदम न्यौछावर रहने वाली है
शायद यही नया दौर है
हिन्दी पर अंग्रेजी हावी है
भाषा बोलने में खराबी है
अंग्रेजी अपनी दासी है
हिन्दी कंजूसी सिखाती है
ना हम हिंदूस्तानी हैल
बाजार जब मैं जाती हूँ
मम्माओं को स्कर्ट शर्ट,जीन्स टॉप
पहना हुआ पाती हूँ
मम्मा बेटी में नहीं लगता अन्तर
बेटी से माँ का चेहरा
सुहाना है लगता
शायद यहीं नया दौर है
अंग्रेजी पढना शान है
हिन्दी से हानि है
नयी पीढ़ी यहीं समझती है
इसलिये हिन्दी अंग्रेजी गड़बड़ाती
नौनिहालों का बुरा हाल है
माँ को मॉम कहक
पिता को डैड कहकर
हिन्दुस्तान का सत्यानाश है
शायद यहीं नया दौर है
बुजुर्ग वृद्धाश्रम की आन है
घर में नवविवाहिता का राज है
मर्द भी भूल गया पावन चरणों को
जिनकी छाया में में बना विशाल वट है
संस्कृति , मूल्यों का ह्रास हो रहा
पाश्चात्य रंग सभी पर निखर रहा
शायद यही नया दौर है
लेखिका
डॉ मधु त्रिवेदी
संक्षिप्त परिचय 📝
—————————

. पूरा नाम : डॉ मधु त्रिवेदी
शान्ति निकेतन कालेज आॅफ बिजनेस मैनेजमेंट एण्ड कम्प्यूटर साइंस आगरा
      प्राचार्या,पोस्ट ग्रेडुएट कालेज
                    आगरा
यह भी पढ़ें …





आपको “नया दौर  कैसे लगी अपनी राय से हमें अवगत कराइए | हमारा फेसबुक पेज लाइक करें | अगर आपको अटूट बंधन  की रचनाएँ पसंद आती हैं तो कृपया हमारा  फ्री इ मेल लैटर सबस्क्राइब कराये ताकि हम अटूट बंधनकी लेटेस्ट  पोस्ट सीधे आपके इ मेल पर भेज सकें |

filed under- hindi poem, poetry, hindi poetry

2 COMMENTS

  1. क्या बात है मधु जी | कृत्रिमता में रंगी सदी के अजब – गजब क्रिया कलाप को खूब शब्द दिए आपने | वाह सचमुच मेहनत के धन का ऐसा कभी देखा सुना ना था | बेहद प्रभवि शद शिल्प | सादर आभार |

  2. बदलते परिवेश, समाज के रंग ढंग , आज के हालात और आधुनिकता की अंधी दौड़ की कहानी लिख दी है इस कमाल की रचना में … बहुत लाजवाब ..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here